डेहरी फीडर में ब्लास्ट से विद्युत सप्लाई बंद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड स्थित विद्युत पॉवर हाउस सुइथाकला डेहरी फीडर के मशीन में ब्लास्ट होने के कारण आपूर्ती बंद हो गयी है। जिसको लेकर जहां उपभोक्ता परेशान हैं तो वहीं विद्युत विभाग के जेई नदारद है। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर पावर हाउस मशीन में ब्लास्ट होने के कारण मशीन सप्लाई देना बंद कर दिया जिससे ईशापुर अमावाकलां,भगासा,चौबाहां, किशुनपुर समेत दर्जनभर गांव का विद्युत सप्लाई बंद हो गया। किसानों का जहां धान रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है वही इस भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई ना होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। उपभक्ताओ का आरोप है कि पावर हाउस पर सालों से जमा जेई हमेशा नदारत रहते है कई बार उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद भी उच्च अधिकारी द्वारा जेई पर कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। जिससे आम उपभोक्ता ठगा महसूस कर रहा है। इस संदर्भ में एसडीओ शाहगंज रोशन जमीर ने बताया कि मशीन में खराबी आने के कारण सप्लाई बंद है।जल्द ही मशीन को ठीक करवा कर सप्लाई चालू करवा दिया जाएगा। वही सालों से पावर हाउस पर जेई का न आने फोन न उठाने की शिकायत पर कुछ भी बोलने से कतरा गये। समाचार लिखे जाने तक मशीन का मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
No comments