पुलिस ने रुट मार्च निकाल आपसी सद्भाव बनाने की अपील की | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में उपद्रव के बाद पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। कानपुर के बाद प्रयागराज, सहारनपुर में हिंसक प्रदशर््ान से चौकन्ना पुलिस ने पूरे क़स्बे में भ्रमण कर प्रबुद्ध नागरिकों से शांति व्यस्था बनाने की अपील की। सोशल मीडिया की मॉनिटिरंग के लिए साईबर सेल पैनी नज़र रख रही है। शुक्रवार की शाम भारी पुलिस बल के साथ एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने पुलिस बूथ से फ्लैग मार्च निकाला। दीदारगंज रोड, मुख्य मार्ग, कन्या विद्यालय, बड़ी मस्जिद, दुर्गा मंदिर होते हुए पुन: चौराहे पर पहुँचकर समाप्त हो गया। एसओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह से बचे। अराजकता फैलाने वालों के बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वह व्यक्ति चाहे कितनी ही पहुँच वाला क्यों न हो। एसओ ने लोगों से आपसी सद्भाव में सहयोग की अपील की बात कही। हालांकि यहाँ किसी तरह का विरोध प्रदशर््ान सामने नही आया लेकिन नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा दुकान बंद को प्रोटेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 90 फीसद खेतासराय में बाहरी दुकानदार है, उनके द्वारा बंदी से विरोध से कोई लेना देना नही है। दुकान बन्द के पीछे उनकी अपनी इच्छा शामिल है।
No comments