वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में बुधवार को एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी के बाद पति को छोड़कर दूसरी शादी कर लेने वाली महिला के बेटे ने वृद्ध को अपना पिता बताकर संदिग्ध हालत में मौत होने का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा कि गांव के 65 वर्षीय लालजी बिंद की शादी के तीन वर्ष बाद उसकी पत्नी अपने पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली। लालजी ने फिर दूसरी शादी नहीं की। वृद्धावस्था में पहुंचने पर लालजी लकवा का शिकार हो गया। इस बीच उसने अपनी सारी संपत्ति अपने भतीजे राजीव के नाम लिख दी। बुधवार की सुबह लालजी की मौत हो गई। मौत की खबर जब शादी के तीन साल बाद ही पति को छोड़कर गई उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने बेटे सोहनलाल बिंद के साथ अब्बोपुर पहुंच गई। सोहनलाल मृतक लालजी का पहला बेटा बताते हुए पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़ लगा। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने ले जाने को कहा।
No comments