दोस्तों को रुपया देकर खुद ही रची थी लूट की झूठी कहानी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तमंचे के बल पर लूट की घटना पुलिस पूछताछ में निकली झूठी
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया जंघई शाखा से पैसा निकालने आये युवक ने लालच में आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ दिया था। उसके द्वारा पिस्तौल के बल पर पचास हजार पांच सौ लूट की कहानी पुलिस की पूछताछ में झूठी निकली। स्वजन कहानी गढ़ने वाले युवक पर किसी तरह की कार्यवाही न किये जाने की मिन्नत पुलिस से कर रहे हैं। विदित है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जंघई की शाखा में गुरु वार को पड़ोसी जनपद प्रयागराज के सरायममरोज थाना स्थित भुलेन्द्र जयसिहपुर गाँव निवासी कुलदीप यादव पैसा निकालने आया था। कुलदीप का कहना था कि उसने बैक से चेक द्वारा पचास हजार रु पया और बगल में एटीएम से पांच सौ रु पया निकाला। इसी बीच एटीएम व बैक के बगल में पहले से मौजूद दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसका पचास हजार पांच सौ रु पया लेकर वहां से पैदल फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। भुक्तभोगी की सूचना पर पहंुचे नवागत थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता बैक ड्यूटी में लगी पुलिस से पूछताछ करते हुए आवश्यक जांच पड़ताल करने मे जुट गए। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता के अनुसार- सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर देखा गया तो दो लोग उसके साथ बैंक मे पीछे से आते जाते दिख रहे थे और अंदर दोनों काफी घुल मिलकर बातचीत करते दिखाई दे रहे है लेकिन छिनैती वाला स्थान पर तमंचा सटाकर पैसा छीनते किसी ने नही देखा और न ही कैमरे में कहीं दिखाई दिया। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने युवक से कड़ाई व गहनता से पूछताछ शुरू किया तो वह टूट गया और उसने सच्चाई बयां करते हुए बताया कि स्वजनों से पैसा छिपाने के लिए वह पचास हजार पांच सौ रु पया दोस्तों को देकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी ताकि इस पैसे से वह दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सके। स्वजन थानाध्यक्ष से कोई कार्रवाई न करने की मिन्नतें कर रहे हैं।
No comments