बरसात में गाँव से लेकर बाजार के जल निकासी की खुली पोल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और गावों में हुई पहली बरसात में ही जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी। बाजारों में मार्ग पर जहाँ कीचड़युक्त पानी जमा हो गया। वहीं गांव में रिहायशी छप्पर के भीतर पानी पहुँच गया। चौराहे से जिला मुख्यालय मार्ग पर दोनों पटिरया पानी से लबालब भर गयी। लगभग एक किमी आगे सब्जी मंडी तक का यही हाल रहा। पटैला बाजार में जमा हुए कीचड़युक्त पानी से राहगीरो को पैदल चल पाना दूभर हो गया। झमाझम हुई बारिश में उसरौली शहाबुद्दीनपुर गाँव निवासी ईशनारायण पाण्डेय के रिहायशी छप्पर में लगभग एक फिट ऊंचाई तक पानी भर गया। इसी गांव के इंदिरापति पाण्डेय के घर के सामने लगा दो दशक पुराना बदाम का पेड़ विद्युत तार पर गिर गया। आपूर्ति बंद कराए जाने के बाद उसे घंटो प्रयास के बाद हटाया जा सका। सरकार गांवों से लेकर बाजार तक जल निकासी और बारिश के पानी के संरक्षण को लेकर लाखों रूपये हर साल खर्च कर रही है लेकिन सरकारी धन का कितना सार्थक उपभोग हो रहा है यह पहली बरसात में ही जग जाहिर हो गया।
No comments