हर सोमवार को जन शिकायतों की होगी सुनवाई:ईओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि राज्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश/आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद में नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के कैम्पस में की जायेगी। साथ ही जनसामान्य की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद के कैम्पस में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में नगर पालिका से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत मोबाइन नंबर 8081206702 पर सम्पर्क कर नोट करा सकते है।
No comments