मुंबई। पवई स्थित होटल मिनी पंजाब में ठाकुर जयशंकर सिंह के भतीजे के तिलकोत्सव समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने श्रीनिवास तिवारी (विद्रोही महाराज), जय प्रकाश (साधू) शुक्ला, अजय सिंह, जयशंकर सिंह ज, अरूण तिवारी, वर के पिता सुरेश सिंह व अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
जौनपुर के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग और प्यार देकर नया सबेरा डॉट कॉम को जौनपुर का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल बना दिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 3 करोड़ विजिटर हो गये है।
No comments