व्यापारियों संग अधिकारियों ने की बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में सभी दुकानों के बोर्ड एक ही रंग में लगाये जाने की अपील ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशासक नगर पंचायत हिमांशु नागपाल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में की। जिसपर व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारियों की एक बैठक कर सभी को प्रेरित कर जल्द ही एक रंग का बोर्ड लगवाया जायेगा। इसके साथ ही कस्बे के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में ईओ अमित कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, हरिशंकर, पप्पू चौरसिया, नीलेश सिंह, सर्वेश अग्रहरि, अजीत सोनकर, इश्तेयाक आदि व्यापारी के साथ ही लेखपाल राहुल मिश्र, रविन्द्र यादव, नाहर यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments