गांव के लिए बना सामुदायिक शौचालय व्यक्तिगत होकर रह गया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान ने बीडीओ से की शिकायत
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अचकारी ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि पूर्व प्रधान और सचिव ने सामुदायिक शौचालय गांव के एक निजी जमीन पर बनवा दिया। जिसके पश्चात गांव वाले इस शौचालय में नही जा पाते है। जिसकी जमीन है वह खुद ही इसका प्रयोग कर रहा है। जो सामुदायिक शौचालय गांव वालों के लिए बना था वह व्यक्तिगत बन कर ही रह गया है। वर्तमान प्रधान विनोद कुमार तिवारी ने खंड विकास अधिकारी सचिन भारती को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे लेखपाल की रिपोर्ट भी लगाई गई कि यह जमीन सार्वजनिक नही है। शिकायत के बाद क्षेत्र मैं चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी सचिन भारती ने बताया कि इसमें दो विकल्प है या तो जिसकी जमीन है वो ग्राम सभा को अपनी जमीन सौंप दे यदि वह ऐसा नहीं करता तो उस समय के प्रधान और सचिव से इसकी वसूली कराई जाएगी। पैसा खर्च होने के बाद भी यदि कोई सामुदायिक शौचालय चालू नही है तो इसकी जांच कराई जाएगी। बताते चले कि क्षेत्र में ऐसे कई सामुदायिक शौचालय हैं जहां या तो ताला बंद है या गंदगी की भरमार है जहां पर लोग जाने से कतराते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कुछ अधिकारियों के लापरवाही का दंश पूरा गांव भुगत रहा है।
No comments