मानदेय न मिलने से नाराज आशाओं ने पीएचसी पर किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शीघ्र भुगतान न होने पर सीएमओ कार्यालय का घेराव की दी चेतावनी
खेतासराय,जौनपुर। चार महीने से मानदेय न मिलने से नाराज आशाओं का गुस्सा सोमवार को अचानक फूट पड़ा। आशाओं ने मानदेय व अन्य भुगतान करने की मांग को लेकर पीएचसी सोंधी पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी के नाम बीसीपीएम अशोक कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। आशा संगिनी की ब्लॉक अध्यक्ष अनीता के नेतृत्व में दर्जनों आशा पीएचसी सोंधी पर पहुंची। सभी आशाएं एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगी। आशाओं को प्रदर्शन करते देख पीएचसी के कर्मचारी मौके से खिसक लिए। आशाओं का कहना था चार माह से रुका उनका मानदेय जल्द दिया जाए। कोविड-19 महामारी के दौरान सभी आशाओं ने काम किया। उसका एक भी पैसा भुगतान नहीं किया गया। गांवों में सर्वे करके सभी आशा बहनों ने गोल्डेन कार्ड बनवाया। टीबी रोगियों का सर्वे किया। इसके अलावा समय समय पर अन्य विभागीय कार्य किया गया। लेकिन काम के बदले एक भी पैसा नहीं मिला। सभी भुगतान अबिलम्ब किया जाए। आशाओं के लिए पीएचसी पर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान शारदा, बिंदू, गोमती, माया, रंगीला समेत दर्जनों आशा मौजूद रही।
No comments