दुकान में लगी आग से सामान जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चन्दवक,जौनपुर। क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार के सेनापुर रोड पर स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगीं आग से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना रात की है। सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। रोशन कुमार पुत्र रामाश्रय निवासी अवहदपुर की सेनापुर रोड पर अमोली प्रिंटिंग एंड रेडिमेंट कपड़ा की दुकान है। मध्यरात्रि उसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे कपड़ा, लैपटॉप, कपड़ा प्रिंट मशीन सहित लगभग दो लाख के सामान जलकर राख हो गया। वहीं चंदवक निवासी राजकुमार राम के रिहायशी मड़हे में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उसमें रखा खाद्यान्न, कपड़ा व दो बकरी जल कर मर गई। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।
No comments