पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद
सुइथाकलां,जौनपुर। रविवार की देर रात सरपतहां पुलिस ने अतरडीहा गांव में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। बताया जाता है कि सरपतहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की स्थानीय थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी लूट में शामिल तीन युवक अतरडीहा गांव में मौजूद हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया तो विनोद नोना निवासी अतरडीहा को हिरासत में ले लिया जबकि तीन युवक बगल में जा रही बारात का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गये युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस को तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली। बहरहाल पुलिस ने उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर कर दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त गिरोह के लोगों का तार अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़ जिले से भी जुड़े हैं। जल्द ही क्षेत्र में हो रही तमाम चोरी व लूट का पर्दाफाश भी हो सकता है। उक्त गिरोह का संरक्षणदाता में क्षेत्र के एक प्रधान का नाम आ रहा है। पुलिस प्रधान की संलिप्तता की जांच कर सत्यता जानने का प्रयास भी कर रही है। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर छापेमारी किया गया है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। कुछ गाडि़यां बरामद हुई है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही कुछ बड़े मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।
No comments