संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ योजना का किया विरोध | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उपजिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र
क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन के पास संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत कर शासन प्रशासन को सकते में डाल दिया। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल सुबह से ही निगरानी में मौजूद रही। महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम उपजिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह व क्षेत्राधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन किसान पंचायत की अगुआई कर रहे भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने सौंपा। शुक्रवार 11 बजे दिन संयुक्त किसान मोर्चा ने जंघई मे किसान पंचायत कर अग्निपथ योजना का विरोध किया। इसके पूर्व सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जंघई स्टेशन परिसर से जंघई चौराहा तक रैली निकाल अग्निपथ योजना का विरोध प्रदशर््ान किया। अन्त मे एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजनाथ यादव, सुभाष चंद्र पटेल, रोहित ब्रााह्मण, शीला, सरिता, राबिया, हसीना, संगीता, मुन्ना लाल, खलील, गीता, ओमकार , असरफ इंद्रजीत यादव, बाबूराम, रु स्तम अली, फूलचंद सहित अन्य संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजन मंे देश के जवान और किसान विरोधी अग्निपथ योजना को बन्द किये जाने से सम्बधित चार सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्र पति को सम्बोधत कोतवाल बदलापुर योगेन्द्र सिंह को सौंपा जिसे कोतवाल ने प्राप्त कर राष्ट्रपति तक भेजे जाने का आश्वासन दिया।
No comments