सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान व सचिव हजम कर गए धन पूरा
तेजीबाजार,जौनपुर। स्थानीय विकासखंड महाराजगंज के ग्राम पंचायत पहाड़पुर का सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं सरकार ने बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनवाने हेतु भारी भरकम राशि जारी किया था लेकिन सामुदायिक शौचालय निर्माण करने के बजाय सचिव हितग्राही में लग गए। ग्राम पंचायत पहाड़पुर का समुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय अभी तक अपूर्ण है ना तो चालू हुआ है। वहीं केयर टेकर के रूप स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भी नौ हजार रु पए प्रति महीने के हिसाब मानदेय भी दिया जा रहा है। वहीं चालबाज सचिव ने प्रशाशन की की आंखो में सरे आम धूल झोंक कर शौचालय को कागजों में पूर्ण कराकर हैंड ओवर कर दिया है। मीडिया की टीम की पड़ताल में सामुदायिक शौचालय अधूरा साबित हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव इतना बड़ा घोटाला करने की हिम्मत करते हैं और सरकार की मंशा पर पलीता लगाने से भी बाज नहीं आते हैं। देखना यह है कि इस मामले पर प्रशासन का कितना असर पड़ता है।
No comments