सरेआम बाइक लेकर भागे व्यक्ति पर नहीं दर्ज हुआ केस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगायी है न्याय की गुहार
खुटहन,जौनपुर। एक पखवाड़ा पूर्व खुटहन गाँव में आयोजित एक भोज में शामिल होने आये युवक की बाइक सरेआम इसी गांव निवासी एक व्यक्ति लेकर फरार हो गया। पीडि़त व अन्य लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। नामजद तहरीर के बाद भी खुटहन थाने में मुकदमा न लिखे जाने से नाराज़ पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसी थाना क्षेत्र के रामापुर गाँव निवासी विवेक यादव का आरोप है कि वह बीते 4 जून को अपने भाई के साथ बाइक से खुटहन गाँव निवासी मनोज यादव के यहाँ आयोजित भोज में शामिल होने आया था। शाम को घर वापस लौटने की तैयारी कर रहा था कि तभी इसी गांव का एक व्यक्ति उसकी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। वह शोरगुल करता काफी दूर तक उसका पीछा करता रहा। लेकिन वह बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गया। आरोप है कि घटना के दिन ही उसने थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। उधर पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
No comments