विलुप्त हो रही बेल की खेती पर किसानों को मिलेगा अनुदान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने अवगत कराया है कि विलुप्त हो रही बेल की खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। बेल की खेती करने पर बागवानों को 40 फ़ीसदी सहायता योजना में अनुमन्य होगी और उन्हें सब्सिडी मिलेगी। एमआईडीएच योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जनपद को बागवानी फसलों मे बेल 4 हे., आम 6 हे., अमरूद 7 हे., आंवला 2 हे., केला 15 हे. के लिए कृषक चयन पंजीकरण कार्य प्रगति पर है। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। केला और आँवला की खेती करने वाले किसानों को भी अनुदान मिलेगा। इस बार केला में 15 हे. व आंवला में 2 हे क्षेत्रफल खेती करने लिए अनुदान दिया जाएगा। केला में प्रथम वर्ष 30738 और द्वितीय वर्ष 10247 रू0 प्रति हे. की दर से अनुदान मिलेगा। वहीं आवला की खेती करने वालों को प्रति हे.18000 रु का अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले पूरे खेत में पौधे लगाने पर सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब मेड़ पर भी यदि बेल, आँवला, रोपित करते है तो प्रति हे. अनुमन्य सब्सिडी देय है, इससे बागवानी के साथ ही खेत के बीच में आने से सह फसलें भी उगाई जा सकेंगे। पंजीकरण के लिए खतौनी, पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। पंजीकरण जनसेवा केंद्र या उद्यान कार्यालय में कराया जा सकता है।
No comments