भय्यूजी महाराज के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए दी गई आदरांजली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । परम पूज्य भय्यूजी महाराज के चौथें पुण्यस्मरण पर मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। साकीनाका के गुरुकुल कोचिंग क्लासेस में आयोजित प्रार्थना सभा में भय्यूजी महाराज को आदरांजलि अर्पित की गई।आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि भय्यूजी महाराज ने हमेशा आम लोगों को केंद्र में रखकर विभिन्न कामों की जो पहल की उससे आज लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उनके द्वारा वृक्षारोपण, कुआं निर्माण,आश्रम शाला, गरीबों को शिष्यवृत्ति और जल संसाधन किए कामों से आज भी समाज लाभान्वित हो रहा है।राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अरविंद तिवारी ने कहा कि आज वे हमारे बीच न होने का अहसास इसलिए नहीं हैं क्योंकि आज हमारे बीच सूक्ष्म रुप से है और हम सभीओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना हैं।राष्ट्रवादी कांग्रेस चांदिवली तालुका अध्यक्ष बाबू बत्तेली ने कहा कि वे इंसान रुप में संत थे। उनके पथ पर चलना ही सबका उद्देश्य होना चाहिए। भाजपा नेता संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने गुरु माना था और आज भी उनका नामस्मरण करना नित्यकर्म हैं।इस मौके पर एड कैलास आगवने, रमेश चौरे, शिक्षाविद चंद्रवीर यादव, अजीज खान, रत्नाकर शेट्टी, सुभाष गायकवाड, किशोर ढमाल, संदीप येजरे, रियाज मुल्ला, मिलिंद पुजारी, शिवाजी लोंढे, विजय शिंगने, आनंद राणा, योगेश अमीन उपस्थित थे।
No comments