तदर्थ शिक्षकों का वेतन तत्काल अवमुक्त किया जाय:रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा के साथ न केवल सरकार बल्कि सरकारी अधिकारी भी पूरा खिलवाड़ कर रहें हैं। अपने तुगलकी निर्णयों और मनमाने फरमानों से शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। उक्त बातें कहते हुए उप्रमाशिसंघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव (माशि) और शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पत्र लिखकर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2000 के पश्चात नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में जुलाई माह में विद्यालय खुलने पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन की चेतावनी दी है। रमेश सिंह ने यह भी प्रश्न किया कि सरकार या विभाग से लिखित आदेश प्राप्त किए बगैर विभिन्न जनपदों में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने मनमाने आदेश जारी किए, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है और शिक्षकों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा के मौखिक निर्देश का हवाला देकर तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोका जाना अविधिक और अन्यायपूर्ण है। सेवारत संगठन, इसकी भत्सर्ना करता है और अपने इन शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने का वादा भी करता है।
No comments