खंड विकास कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुराने भवनों की रंगाई पुताई का बीडीओ को दिया निर्देश
खुटहन,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय खंड विकास अधिकारी खुटहन का निरीक्षण बुधवार को किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह को निर्देशित किया गया कि पुराने भवनों का रंगाई पुताई-कराई जाए। मनरेगा सेल में जाकर विकासखंड में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि समय से कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी के द्वारा भ्रमण पंजिका, उपस्थिति पंजिका, ग्रांट रजिस्टर और गार्ड फाइल का विस्तृत निरीक्षण किया गया और लेखाकार मनोज कुमार को निर्देश दिया गया कि शासन स्तर की अलग एवं जनपद स्तर की अलग गार्ड फाइल बनाई जाए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक देखी और निर्देश दिया कि समय-समय पर अपडेट करते रहे। खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1026 आवास बनाए जाने का लक्ष्य मिला था, जिनमें से 39 अभी बनने अवशेष है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आवास का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने शौचालय की जानकारी ली और कहा कि पूर्व में बने शौचालय का भी सत्यापन कराया जाए और देखा जाए कि उपयोग में लाये जा रहे है कि नही। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालय सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों पर हरे चारे की उपलब्धता रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा थाना खुटहन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर पूछा कि थाने पर किस तरह की समस्याएं आती है जिस पर बताया गया कि ज्यादातर जमीन के झगड़े की शिकायतें प्राप्त होती हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत शिकायत कर्ताओं से बात की जाए और उनका फीडबैक प्राप्त किया जाए। सीसीटीएनएस पर डाटा फिटिंग की जानकारी में थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि इस थाना के अंतर्गत कुल 42 हिस्ट्रीशीटर है। जिलाधिकारी ने कहां की महिला अपराध, एससी एसटी, पास्को एक्ट में जल्द से जल्द विवेचना कर सजा दिलाएं। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा पिछले सालों की विवेचनाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी-एसटी रजिस्टर सहित अन्य का निरीक्षण किया और कहा कि थाने पर आने वालो से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और उनके बैठने के लिए कुर्सी एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments