संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पर मंगलवार को बीडीओ काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी, पंचायत सचिवों, आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, पशु चिकित्साधिकारी अन्य सभी से सहयोग करने का आह्वान किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, सुधीर मौर्या, यूनिसेफ के मोहम्मद सलीम, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सचिव रजनीश पांडेय, धर्मेन्द्र राय, राजेश यादव, बाबूलाल, श्रुति गुप्ता, अरविंद यादव, स्वतंत्र कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments