अमेरिका का सैन्य विमान दुर्घटना में पांच मरीन की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सेन डिएगो। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी पांच मरीन की मौत हो गई। मरीन कोर ने हादसे के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एमवी-22 बी ओस्प्रे विमान ने पांच मरीन के साथ बुधवार को ग्लेमिस के पास इंपेरियल काउंटी के एक क्षेत्र से उड़ान भरी थी। सेन डिएगो से ग्लेमिस 185 किलोमीटर दूर है।
मेजर मेसन इंग्लाहार्ट ने बताया कि यह विमान सेन डिएगो में मरीन कोर एयर स्टेशन मिरामर का था। एमवी 22 बी दोहरे इंजन वाला विमान है जो एक हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है। मरीन कोर, नौसेना और वायु सेना इस तरह के विमानों का संचालन करती है। ‘थर्ड मरीन एयरक्राफ्ट विंग’ के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल ब्रैडफोर्ड जे. गेरिंग ने एक बयान में कहा हम इस दुखद दुर्घटना में अपने मरीन की जान जाने पर शोक व्यक्त करते हैं।
No comments