युवाओं के लिए रामबाण है अग्नि पथ योजना: सूबेदार केके सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केन्द्र सरकार की अग्नि पथ स्कीम को लेकर गुरूवार को देश के कई राज्यों में विरोध प्रर्दशन हुआ है। वहीं सेना के पूर्व सुबेदार के के सिंह इसे युवाओ के भविष्य के लिए रामबाण करार दिया है। उन्होने साफ कहा कि अग्नि पथ योजना युवाओ के लिए बेहतर स्कीम है इसके माध्यम से युवाओ का बेहतर भविष्य होगा। के के सिंह ने कहा कि इस योजना तहत जो जवान वहां जायेगें उनका बेहतर भविष्य होगा चार वर्ष बाद उन्हें सिविल सेवाओं में बरियता दी जायेगी। उन्हे बैंक, पुलिस और पीएसी समेत अन्य विभागों में नौकरी आसानी से मिल जायेगी। युवा बेहिचक इस स्कीम का लाभ उठाते हुए देश की सेवा करें।
No comments