किसानों की बेहतर सेवा के लिए स्वराज ट्रैक्टर है कृत संकल्पित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। किसानों की सुविधा के लिए नई नई आधुनिक व्यवस्थाएं दी जा रही हैं। हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च है। उक्त बातें स्वराज ट्रैक्टर कंपनी के नेशनल हेड आलोक कुमार गुप्ता ने स्वराज ट्रैक्टर के शोरूम एवं कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर रामपुर मडि़याहूं मे अर्जुन ऑटो सेल्स पर कहीं। इन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि यहां के डीलर ने इतना बढि़या शोरूम की व्यवस्था किया है और किसानों को बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं वह शायद ही अन्यत्र कहीं देखने को मिले। इस मौके पर स्वराज ट्रैक्टर अर्जुन ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर योगेंद्र यादव, जोनल हेड अमर चौधरी स्टेट हेड सर्विस दिव्य गोयल, स्टेट हेड अमित कुमार मिश्रा, एरिया मैनेजर नीरज शुक्ला पूजा सिंह सहित अनेक काश्तकार मौजूद रहे। 10 ट्रैक्टर मौके पर सेल किए गए और सभी खरीददारों को पुरस्कार वितरण किया गया।
No comments