अजय आलोक को जदयू ने पार्टी से निकाला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और उनके करीबियों के खिलाफ जदयू लगातार एग्रेसिव मोड में है। यही कारण है कि आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले अजय आलोक को जदयू ने पार्टी से निकाल दिया है। अजय आलोक के अलावा अनिल कुमार, विपिन यादव पर भी कार्रवाई हुई है। पार्टी के मुताबिक अनिल कुमार, विपिन यादव और अजय आलोक को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है। अजय आलोक जदयू के बड़े नेता माने जाते थे। वे टीवी चैनलों पर जदयू का पक्ष रखते थे। पार्टी ने प्रवक्ता के तौर पर उन्हें आगे किया था। बेहद आक्रमक ढंग से वे अपनी बात रखते थे।
यही कारण था कि प्रवक्ता के तौर पर अजय आलोक की तारीख भी होती थी। जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि कुछ पदाधिकारी लगातार अनुशासन भंग कर रहे थे, इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले जितेंद्र नीरज पर भी कार्रवाई की गई है। हाल में ही जदयू की ओर से यह भी कहा गया था कि अगर किसी नेता ने भी पार्टी विरोधी बयान सोशल मीडिया पर लिखा या दिया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अजय आलोक की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। अजय आलोक ने कहा है कि मुझे मुक्त करने के लिए धन्यवाद।
No comments