खाद्यान्न एवं उवर्रक संकट पैदा कर दिया है: जयशंकर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने ईंधन, खाद्यान्न और उर्वरक का संकट पैदा कर दिया है जो भुखमरी की स्थिति पैदा कर देगा। जयशंकर ने नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर एक परिचर्चा के दौरान कहा कि यूक्रेन की स्थिति के प्रभाव के रूप में हमारे हिसाब से तीन एफ संकट—फ्यूल (ईंधन), फुड (खाद्यान्न) और फर्टिलाइजर (उर्वरक) के रूप में नजर आता है।
इन तीनों के दाम बहुत बढ़ गये हैं। उनके महंगाई संबंधी बहुत प्रभाव पड़े हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज ने इंटरनेशल स्टडीज नेटवर्क बेंगलूरु के साथ मिलकर किया था। जयशंकर ने कहा कि खाद्यान्न के मामले यह वाकई भुखमरी की स्थिति पैदा कर देगा। उर्वरक के मामले में यह भविष्य में या फसल कटाई के अगले मौसम तक कई देशों मेंभारी समस्या पैदा करेगा।
मंत्री ने कहा कि देश ने पिछले दो सालों में चार बड़ी चुनौतियों का सामना किया है, वे कोविड-19 वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव, अफगानिस्तान में स्थिति और यूक्रेन संकट हैं। इन चारों घटनाओं ने साबित कर दिया कि बहुत दूर घटित होने वाली चीजों का किसी देश के कल्याण पर सीधा असर होता है।
No comments