लापता वृद्ध का ट्रैक पर मिला शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सराय ख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरही गांव निवासी एक वृद्ध पिछले 2 दिन से लापता हो गया था। जिसका शव सिटी स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर मिला है। बता दें कि सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही गांव निवासी लुटावन 65 वर्षीय जो घर बस से जेसीज चौराहे पर जाने के लिए कह कर निकले थे लेकिन 2 दिन से परिवार वालों को किसी प्रकार की सूचना ना होने से परिवार वालों ने सराय ख्वाजा थाने में तहरीर देकर किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। शनिवार की सुबह तड़के उनका शव सिटी स्टेशन रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments