पशु चिकित्साधिकारी ने की छापेमारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मांस की दुकान पर मचा रहा हड़कंप
शाहगंज,जौनपुर। प्रभारी डिप्टी सीवीओ डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ नगर में संचालित मीट की दुकानों पर छापा मारकर व्यवस्था का जायजा लिया। गौरतलब हो कि राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधीक्षक द्वारा रविवार को बैठक कर मीट व्यवसायियों से खुले में मीट कटान, रखरखाव व सफाई आदि के विषय में चेतावनी दी थी। जिसकी जांच के लिए सोमवार को दुकानदारों के यहां धमक पड़े। आजमगढ़ मार्ग स्थित मीट बाजार में दुकानदारों के यहां पुलिसबल के साथ पहुंचे अधिकारी को सबकुछ संतोषजनक मिला। निर्देश के मुताबिक दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर हरे रंग का पर्दा, चूना पाउडर आदि की व्यवस्था कर रखी थी। डिप्टी सीवीओ ने कटने वाले जानवरों के स्वास्थ्य की जांच भी की। टीम में रामसेवक, कान्सटेबल उपेन्द्र, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।
No comments