बीडीओ को बीसी सखियों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक की बीसी सखियों ने सोमवार को बीडीओ काशीनाथ सोनकर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि शासनादेश के अनुसार मनरेगा मजदूरों का भुगतान गांवों में ही बीसी सखी के माध्यम से किया जाना है। इसके बावजूद मजदूर गांव की बीसी सखी से भुगतान न निकाल कर कहीं अन्य से निकाल रहे हैं। बीसी सखियों ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर संगीता उपाध्याय,कामिनी सिंह, पूनम देवी, माया वि·ाकर्मा, नेहा, आरती, शशिकला सिंह, रंजना राय, चांदनी मौर्या, मनीता यादव, अनीता आदि बीसी सखी उपस्थित रहीं।
No comments