तमंचे से आतंकित कर बदमाशो ने सर्राफ़ा व्यवसायी को लूटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने लूट से किया इंकार, बताया मारपीट की घटना
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास मंगलवार की शाम सात बजे भदोही जिले के एक आभूषण व्यवसायी से बाईक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर सोने के आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यवसायी पुलिस को सूचना दिए बिना वापस अपने घर भदोही चला गया। देर रात तक बरसठी थाने के साथ मीरगंज थाने की पुलिस लूट की घटना से अंजान बनकर मामले का पता लगा रही है। हलांकि पुलिस घटना से पूरी तरह से इनकार कर रही है। बताया जा रहा है कि, भदोही जिले के दो आभूषण व्यवसायी मीरगंज बाजार सहित अन्य बाजारों के आभूषण व्यवसायी के यहां आर्डर लेकर सोने के आभूषण सप्लाई का काम करते है। मंगलवार को मीरगंज बाजार में कई दुकानों पर आर्डर लेने व आभूषण सप्लाई का काम करने के बाद बाइक से अपने घर भदोही जाने के लिए निकले थे। दोनों मानिकपुर गांव के पास एक ईट-भट्ठे के सामने पहुँचे थे तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश रोकने लगे, व्यापारी को कुछ आहट हुआ तो वह बाइक तेज कर दिया, लेकिन बदमाश उसे धक्का देकर गिरा दिए। दोनों के बाइक से गिरने के बाद बदमाश तमंचे से आतंकित कर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये। बदमाशों के धक्के से गिरे दोनो आभूषण व्यवसायी को चोट भी लग गयी। हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट गये। दोनो ने घटना की जानकारी मीरगंज बाजार जाकर आभूषण दुकानदार को दिया जहाँ वह माल देता था। उसके बाद बगैर पुलिस को सूचना दिए दोनों अपने घर भदोही चले गए। घटना की जानकारी देर रात क्षेत्र में फैल गई। मानिकपुर गांव मीरगंज थाना के बार्डर के पास है, घटना की जानकारी लगते ही देर रात तक दोनो थानों की पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर जांच में जुटी रही। मीरगंज बाजार के आभूषण व्यवसायी से लेकर पुलिस तक घटना पर चुप्पी साधे है। दोनो आभूषण व्यवसायी का सही पता नही चल सका। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की इस तरह की कोई घटना नही हुई है। हो सकता है दोनों में मारपीट हुई हो और लोग दूसरी तरह की घटना बता रहे हो।
No comments