पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए पौधरोपण जरूरी: डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डीएम ने अपने आवास परिसर में हरिशंकरी पर्यावरण दिवसकिया
कोरोना काल में आक्सीजन की कमी होने पर पौधों के महत्व को लोगों ने समझा
जेसीआई ने भी पर्यावरण दिवस पर किया पर्यावरण
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज के द्वारा आवास जिलाधिकारी परिसर में हरिशंकरी का पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक साथ पीपल, पाकड़, बरगद का वृक्ष लगाया। उन्होने कहा कि वर्तमान में बढ़ते तापमान की समस्या का निदान करने के लिए पौधारोपण अति आवशक है, जहा भी खाली भूमि हो वहा आवश्यकतानुसार सजावटी, छायादार, पौधों का रोपण करना समय की आवश्कता है, इससे पर्यावरण संवृद्ध होगा और धरती पर हरियाली रहेगी। उन्होंने कहा की जब भी हमारे जीवन में कोई शुभ दिन आए तो एक पौधा का रोपण करने की आदत डाले और उस पौधे की देखभाल अवश्य करे जिससे आपके द्वारा रोपित पौधा भविष्य में पुष्पित और पल्वित हो और सभी को लाभान्वित करे उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम पर्यावरण के महत्व को बताए कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन का अस्तित्व नहीं है। उन्होंने बताया की कोरोना काल में ऑक्सीजन की समस्या ने हमे पौधों की उपयोगिता को न सिर्फ ब ाताया है अपितु संपूर्ण वि·ा को पर्यावरण के करीब लाया है अत: एक समृद्ध पर्यावरण हम सभी के लिए अति महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहें। जनसंख्या वृद्धि की वजह से निर्माण कार्यों में वृद्धि हुई गई जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि एक एक पौधे अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस बार जनपद में लगभग 54 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। अध्यक्ष आकांक्षा समिति ने कहा कि वृक्ष हमे लकड़ी, फल और गर्मी से राहत देते हैं इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं जाए। सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी मनोज वत्स ने कहा कि पृथ्वी एक ही है, इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि पृथ्वी नहीं रहेगी तो लोग भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। इस कारण से प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने के साथ उसको संरक्षित भी करना चाहिए। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर संदीप पांडेय, करन सिंह, वी डी राय, वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उधर नगर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में वि·ा पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को संस्था के जेसी बालवाड़ी स्कूल में बहुत सारे पौधे लगाकर एक जेसीआई गार्डेन बनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत पर्यावरण प्रमुख आरएसएस कृष्ण मोहन ने अपने हाथों से पौधा लगाकर इसका शुभारम्भ किया और समस्त जेसीआई परिवार ने सहयोग किया। इसके पश्चात् डा. संदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और सभी सम्मानितजन का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जोधपुर के महाराज द्वारा हरे पेड़ों को काटने से बचाने के लिये कैसे अमृता देवी ने अपनी तीन बेटियों के साथ अपने प्राण त्याग दिये, इस कहानी का उल्लेख करते हुए यह बताया कि हमें आज के इस आधुनिक परिवेश में संकल्प लेकर पेड़ों की रक्षा करनी होगी। संस्था के पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि वि·ा के कई देशों और भारतवर्ष के प्रत्येक अध्याय में जेसीआई संस्था आज पर्यावरण दिवस मना रही है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने इस कार्यक्रम की सराहना की। मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने जेसीआई द्वारा बनाये गये इस गार्डेन की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में संस्थाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्रमुख नारायण दास, संजय बैंकर, राकेश जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह रानू, सर्वेश जायसवाल, दिलीप सिंह, कृष्ण गोपाल, अतुल जायसवाल, विशाल तिवारी, प्रदीप सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सौरभ बरनवाल, दिलीप जायसवाल, भरत सेठ, हाफिज शाह, आकाश केसरवानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। इसीक्रम में मनुष्य ई·ार की सर्वोत्तम सृष्टि है। प्रकृति के सारे वरदान उसके लिए ही हैं। धरती आकाश के मध्य जीवन का संरक्षण इन्हीं वरदानों से संभव होता है। इतना ही नहीं,धरती आकाश हमारे माता-पिता हैं,देव हैं क्योंकि माता पिता के बाद पेड़ पौधे भी हमारे जीवन मे बहुत सहायक है, हमारा संरक्षण वे करते हैं अत:हमें भी अच्छी संतान बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं संगत पंगत ने शिवापार स्तिथ सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी में वि·ा पर्यावरण दिवस एवं ख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वृहद पौधारोपण किया। इस अवसर पर सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (शिक्षक प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव ने सभी उपस्तिथ लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं पौधारोपण के लिए प्रोसाहित किया। इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, राजेश बच्चा भैया, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, वि·ाप्रकाश श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अनीस श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधन समिति की सविता श्रीवास्तव, रेखा पांडेय, महेंद्र पांडेय, पवन पांडेय, सुभाष आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महासचिव संजय अस्थाना ने किया। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के अभिनव प्रथमिक विद्यालय मूर्तजाबाद के प्रांगण में ग्राम प्रधान पति संजय यादव ने अपने गांव के कुछ सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ वृक्षारोपण किया जिसमें पीपल, पकड़ एवम आम सहित कुल 10 पेड़ लगाए गए। संजय यादव ने कहा कि जो सभी प्रकार के प्र।कृतिक तत्व जीवन को सम्भव बनाते है वह पर्यावरण के अंतर्गत आते है। पर्यावरण प्रत्येक जीव के साथ जुड़ा रहता है वह हमारे चारों तरफ हमेशा व्याप्त रहता है। जीवन के लिए पर्यावरण अति आवश्यक है। इस अवसर पर मनोज यादव, कमलेश राय, अनिल राय, विजय विनोद एवं डॉ अशोक राय आदि लोगों की उपस्थिति रही।
No comments