पिता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पिता का आशीर्वाद
हरे दुर्वा दल के जैसा;
जिंदगी में कभी अपने को कमजोर न समझना,
थोड़े से में भी खुश रहना।
पिता का दुलार
शहद के जैसा;
मातृभूमि रक्षा हेतु, धूलि तिलक कर,
वीर पुत्र को रण क्षेत्र में भेजते,
पिता की डांट
नीम के जैसा;
हमारे अंतर्निहित दुर्गुणों को दूर कर देते,
पिता की फटकार
नारियल के जैसा;
हमें हर मुश्किलों से लड़ना सिखाते,
पिता का हृदय
सागर के जैसा;
हमारी बड़ी गलतियों को भी क्षमा कर,
नेक राह पर चलने को कहते,
पिता की सीख
चेतना प्रकाश जैसा;
जीवन के हर मोड़ पर
अर्थ से भी मूल्यवान ।
(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी , प्रयागराज
18/6/2022,7:52p.m
मोबाइल नंबर _ 8005313636
पता_ A—2—130, बद्री हाउसिंग स्कीम न्यू मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।
No comments