नकदी सहित जेवरात की चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। रुस्तमपुर गाँव में मंगलवार की रात पीछे की दीवार फाँद कर घर में घुसे अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़ भीतर रखा बाक्स और सूटकेस उठा ले गए। आरोप है कि उसमें रखा 50 हजार नकदी के अलावा लगभग पांच लाख के जेवर चोर पार कर दिए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर स्वजनो के होश उड़ गये। आस पास तलाश के दौरान घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में बाक्स और सूटकेस टूटा मिला। पीडि़त ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दीहै। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गाँव निवासी राजनाथ का परिवार रोज की तरह भोजन के बाद घर के बाहर सो गया। रात में अज्ञात चोर पीछे की दीवार फाँद छत से नीचे आँगन में उतर गये। अंदर कमरे का दरवाजा तोड़ भीतर रखा बाक्स और सूटकेस उठा ले गये। सुबह स्वजन घर के भीतर गये तो कमरे का ताला टूटा देख भागकर बाक्स के पास पहुंचे। बाक्स और सूटकेस नदारत देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि उसमें 50 हजार नकदी के अलावा सोने व चांदी के गहने चोर उठा ले गये।
No comments