चोरी के सामान के साथ दो आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामान के साथ बुधवार की भोर में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल देवानंद रजत ने बताया की दो जून की रात को कटाहित खास गांव निवासी हरिपाल पुत्र रूरी अपने पूरे परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। रात में घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर मे रखे लोहे के संदूक को तोड़कर उसमें रखी सोने की अंगूठी, चैन, बिछिया, टप्स, मांग टीका, मार्कशीट, बैक पासबुक समेत लाखो का सामान लेकर फरार हो गए थे। सुबह उठने पर घर के अंदर जाने पर चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास में लगी हुई थी। बुधवार भोर में प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक को मुखिबर से सूचना मिली दो जून को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अन्य घटना को अंजाम देने वाले है। जिसके बाद हमराहियों के साथ कटाहित खास गांव में बरसाती नहर की पुलिया से घेरे बंदी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम वेद प्रकाश गौतम उर्फ राज गौतम, निवासी बीकेपुर, सोनिहता, थाना सुजानगंज जबकि दूसरे ने सुनील कुमार पुत्र श्रीपति गौतम निवासी गनेशपुर थाना सुजानगंज बताया। दोनों ने दो जून को चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के पास से दो अदद लोहे का संदूक, दो जोड़ा पायल, एक कमरबंद, तीन जोड़ी बिछिया, दो सोने की अंगूठी, एक टाप्स, एक माँग टिका, मार्कशीट, प्रमाणपत्र, निर्वाचन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक सैयद हसन रिजवी, कांस्टेबल गौतम यादव, अंशुमन यादव, गोबिंद खरवार मौजूद रहे।
No comments