पीयू के कर्मचारियों ने भेजा बधाई पत्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा की ओर से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा और उच्चशिक्षा मंत्री को बधाई पत्र भेजा गया है । जिसमें उन्हें कहा गया है कि वर्ष 2001 तक के 46 कर्मचारियों को रिक्त पद के सापेक्ष विनियमित कर दिया गया है। जिसमें कर्मचारी गण के साथ पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसका श्रेय प्रदेश सरकार के सभी जिम्मेदारों को जाता है। इसलिए प्रदेश सरकार की नीतियां काबिले तारीफ है। इस वि·ाविद्यालय में सभी नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है। इसलिए सभी कर्मचारी इस पर प्रदेश सरकार को बधाई दे रहे। जिसमें कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनाथ यादव, महामंत्री डॉ द्वियजेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद इमाम ,डॉ प्रमोद वि·ाकर्मा, मनीष वर्मा ,मोहन चंद्र पांडे, विद्यानंद उपाध्याय ,विक्रमा मौर्या, दिनेश अस्थाना, जुबेर अहमद, सुशीला समेत काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
No comments