एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं उपभोक्ता:नजम अहमद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विद्युत बकायेदारों एवं चोरी करने वालो के विरूद्ध हुई छापेमारी
दो लोगों पर एफआईआर दर्ज, वसूले ढाई लाख रूपये
जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय अन्तर्गत शुक्रवार को मोहल्ला परमानतपुर, मैहर मंदिर गली में विद्युत विभाग के ईंजीनियर नजम अहमद अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में नगर दक्षिणी में ईंजीनियर बिनोद कुमार, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार सिंह व शक्ति सिंह, अवर अभियन्ता मय लाइन स्टाफ एवं नगर उत्तरी में ईंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा मोहल्ला शिवधाम कालोनी के पीछे सिपाह एवं मखदूम शाह अढ़न में संयुक्त रूप से बकायेदार एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। काम्बिंग एवं चेकिंग अभियान में 8 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाये गये, 6 लोगो से मौके पर शमन शुल्क जमा कराया गया तथा 2 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। 20 लोगों का विद्युत 32 किलो वॉट का भार बढ़ाया गया एवं 8 उपभोक्ताओं के परिसर पर लगा हुआ मीटर बंद पाया गया, जिसपर मौके पर ही परिसर के बाहर मीटर स्थापित कर दिया गया। 5 उपभोक्ताओं के मीटर में 22000 यूनिट रीडिंग छूटी पायी गयी, जिसे बिल में चार्ज करते हुये बिल बनाया गया एवं बिलिंग एजेन्सी को चेतावनी पत्र जारी किया गया। एकमुश्त समाधान योजना में 28 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया 92 उपभोक्ताओं की लाइन बकाये पर विच्छेदित की गयी एवं ढाई लाख रूपये राजस्व की वसूली की गयी। श्री नजम ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में ओवर लोडिंग एवं विद्युत चोरी में कमी लाने के लिए नियमित रूप से इस तरह का अभियान आगे भी नगर क्षेत्र में जारी रहेगा। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से उन्होंने अनुरोध किया कि वे अपने बकाये बिल का भुगतान नियमित रूप से करे तथा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करें, विद्युत चोरी न करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचाा जा सके। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गयी की विद्युत के सभी उपकरण एक साथ चालू ना करें, जिससे ओवर लोडिंग के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित न होने पाये।
No comments