'तम्बाकू के दुष्परिणाम विषयक व्याख्यान आयोजित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति योजना के तत्वावधान में तम्बाकू सेवन के दुष्परिणाम विषयक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य वक्ता डॉ. आरती पाठक रविशंकर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ रहीं। उन्होंने अपने सहज भाव के व्याख्यान से सभी छात्र-छात्राओं और सुधी प्राध्यापकों एवं विद्वतजनों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति समूह तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. इंद्रजीत, डॉ. जोरावर सिंह, डॉ. कर्मचंद, डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. रितेश सिंह, डॉ. रेखा मिश्रा, कवयित्री चेतना चितेरी, डॉ. सुमन सिंह, डा. नीलू सिंह, डॉ. मधु पाठक आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सुनील प्रताप सिंह रहे। संचालन मिशन शक्ति योजना की संयोजक डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया।
No comments