सेना में अग्निपथ भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, सड़क जाम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ-वाराणसी हाईवे घंटो रहा जाम
जौनपुर। जिले में अग्निपथ भर्ती को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, एसपी सिटी जितेंद्र दुबे और भारी पुलिस बल तैनात रहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि भर्ती के नाम पर मजाक कर रही सरकार। सेना में 4 साल के लिए बतौर अग्निवीर की तरह भर्ती प्रक्रिया के ऐलान से सेना की तैयारी करने वाले युवकों में आक्रोश है। तैयारी करने वाले युवकों का कहना है कि देश के लिए जुनून है लेकिन सरकार उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। 3 साल तक युवकों द्वारा एनसीसी की ट्रेनिंग की गई है ऐसे में 4 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट दे देना कहां उचित है। तैयारी करने वाले युवकों का कहना है कि सेना की भर्ती पुराने तौर-तरीकों से की जाए। उनका आरोप है कि केंद्र और राज्य में बैठी सरकार कोई नौकरी नहीं निकाल रही। उसके विपरीत जो भर्ती थी उसमें भी नए नियम- कानून लगा रही है। वाजिदपुर तिराहे पर वाराणसी- लखनऊ और जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। तैयारी करने वाले युवकों के प्रदशर््ान को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस को बुलाया गया है। वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल और सीओ सिटी जितेंद्र दुबे भी मौके पर मौजूद हैं। प्रदशर््ान करने वाले युवकों के हाथों में टूर ऑफ ड्यूटी के विरोध में तख्तियां थी जिन पर लिखा था कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया शुरू करे सरकार। तख्तियों पर युवकों ने लिखा है कि जब एमपी व एमएलए जीवन भर पेंशन ले सकते हैं तो उसे अग्निवीर भर्ती के बाद पेंशन की व्यवस्था क्यों नहीं है। सरकार ना तो किसी तरीके की मेडिकल सुविधा या फिर कैंटीन सुविधा मुहैया कराने वाली है। युवकों की मांग है कि सेना की भर्ती पुराने तौर-तरीकों से शुरू की जाए। 4 साल के लिए नौकरी देकर सरकार उनके साथ मजाक कर रही है। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और ज्ञापन लेकर शासन तक भेजने का भरोसा दिलाया।
No comments