कार्यकर्ता ही हर संगठन की असली पूंजी होते हैं:पप्पू माली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अपना दल एस की मासिक बैठक संपंन
जौनपुर। अपना दल यस जिला कार्यालय वाजिदपुर में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उदय भान पटेल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। सर्वप्रथम अपना दल यस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मुख्य अतिथि पप्पू माली ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में 2 तारीख को राष्ट्रीय प्रदेश कमेटी की बैठक में जो प्रस्ताव रखा गया था उसके बारे में जिला के पदाधिकारियों के बीच में जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल ने विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि आगामी जिले की मासिक बैठक अब 7 तारीख को होगी। विधान सभा की बैठक 10 को जोन की बैठक 12 को, सेक्टर की बैठक 15 को, जिले की समीक्षा बैठक 28 को फिर 2 तारीख को प्रदेश मुख्यालय पर समीक्षा बैठक होगी। आगामी 2 जुलाई को अपना दल संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के जन्म दिवस के कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें जनपद के कम से कम दो हजार कार्यकर्ता को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और डॉक्टर सोनेलाल पटेल के साथ कार्य कर चुके पांच ऐसे कार्यकर्ता को जनपद से ले जाना है जो अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के हाथों उनका स्वागत सम्मान होगा। वहीं 26 तारीख को साहू महाराज जयंती समारोह है उसको जिला मुख्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली का जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने माला फूल पहनाकर और मोमंेटो देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस मौके पर पप्पू माली ने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं इन कार्यकर्ताओं के दम पर हैं संगठन सर्वोपरि है संगठन से बड़ा कोई नहीं हो सकता। कार्यकर्ता ही हर संगठन के असली पूंजी होते हैं। जिस प्रकार से हमें अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी ने पुन: उसी दायित्व पर एक बार फिर हमारे ऊपर भरोसा किया और अपने राष्ट्रीय कमेटी में मुझे जगह दिया इसके लिए मैं ह्मदय की गहराइयों से अनुप्रिया पटेल का आभार अभिनंदन व्यक्त करते हैं और यह वि·ाास दिलाते हैं कि जब तक मेरा जीवन होगा तब तक अपना दल यस पार्टी के लिए समर्पित होगा और पार्टी के उत्थान और विकास के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है। मैं अनवरत 17 वर्षों से अपना दल एस पार्टी की सेवा करते चला रहा हूं आगे भी पार्टी के हित में और पार्टी के विकास में उत्थान में मैं अपने आप को समर्पित करता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृपा शंकर पटेल किसान मंच के जिलाध्यक्ष विनोद यादव, जिला अध्यक्ष युवा मंच मंजूश्री, जिलाध्यक्ष महिला मंच मान सिंह पटेल, प्रदीप पटेल, हरिहर पटेल, सुरेंद्रनाथ बिंद, कृष्णा सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा,अनिल जायसवाल,अनिल शर्मा, राजनारायण पटेल, राजेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र पटेल,बजरंगी पटेल,लाल बहादुर पटेल,अंबिका प्रसाद शर्मा, सत प्रकाश मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments