पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला आरक्षी निलंबित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत थाने पर तैनात आरक्षी विश्वास यादव की ड्यूटी अग्निपथ योजना को लेकर शान्ति व्यवस्था हेतु रेलवे स्टेशन केराकत पर लगी थी। उक्त आरक्षी द्वारा अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में जनता के बीच में भड़काऊ बातें की जा रही थी जिसका विडियो सोशल मीडिया/ट्विटर पर वायरल हो गया। इसको तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही क्षेत्राधिकारी केराकत को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी गयी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया उक्त आरक्षी को दोषी पाया गया है जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से आरक्षी वि·ाास यादव को निलम्बित कर दिया।
No comments