प्रधानमंत्री मोदी ने ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को शुभकामनाएं दीं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर बुधवार को कश्मीरी पंडितों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ज्येष्ठ अष्टमी के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं, खासतौर पर कश्मीरी पंडित समुदाय के मेरे भाइयों और बहनों को। हम माता खीर भवानी से कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध बनाएं। गौरतलब है कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला में माता क्षीर भवानी का मंदिर है। इसी मंदिर में ज्येष्ठ अष्ठमी मनाई जाती है। इस अवसर पर कश्मीरी पंडित मंदिर परिसर में बने कुंड में खीर, दूध व फूल अर्पित करते हैं तथा दीप जलाकर पूजा करते हैं।
No comments