अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के ब्रााम्हणपुर गांव निवासी अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने रविवार रात पेड़ की डाली से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बाल किशुन राम (58) निमंत्रण में बीरीबारी गांव शाम को गए थे वहां से वापस रात में गांव आए और प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित पेड़ की डाली से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी हुई तो उसके चचेरे भाई शैलेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक के दो पुत्र रोजी रोटी के लिए बाहर रहते हैं।
No comments