नदी के किनारे उचित स्थल पर रखवाएं मोबाइल शौचालय:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक मंे अधिकारियों को दिये निर्देश
जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन हुई। जिसमें प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग/सदस्य सचिव जिला गंगा संरक्षण समिति ने उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये जिला गंगा संरक्षण समिति के दायित्वों पर प्रकाश डाला। सदस्य सचिव/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने बैठक प्रारम्भ करके शासन से प्राप्त एजेण्डा पर विस्तृत चर्चा की जिसके तहत जिला पंचायत राज अधिकारी से गंगा समिति का गठन, 21 जून को योगा दिवस पर परिचर्चा, शिक्षा विभाग के द्वारा रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित करना सम्बन्धित विभागों से उपरोक्त एजेण्डा पर अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम गंगा समिति का गठन कर निर्धारित प्रपत्र में प्रभागीय निदेशक को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा पूर्व बैठक में दिये निर्देशों के अनुपालन के लिए पुन: निर्देश दिये गये तथा समय से कार्यो को पूर्ण करने की अपेक्षा की गई। ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि वे गोमती नदी के किनारों पर यथा उचित स्थल पर मोबाईल शौचालय रखवायें एवं स्थाई शौचालय बनवाने के लिए जल्द ही कोई उचित कार्यवाही करें जिससे नदी के किनारे खुल में शौच करने वालों को रोका जा सके। प्रतिदिन इसकी मानीटिरंग की जाय कि नदी के किनारे किसी के द्वारा शौच इत्यादि गन्दगी न की जाये और नदी के किनारे पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं नियमित निरीक्षण व साफ-सफाई कराई जाये। उन्होने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्रीनबेल्ट विकसित करने के लिये पौधो का चयन कर नगरपालिका व वन विभाग शीघ्र निरीक्षण कर कार्यवाही करें। बैठक में नोडल अधिकारी प्रवीन खरे, प्रभागीय निदेशक, समाजिक वानिकी प्रभाग के साथ समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
No comments