डीएम ने खेल मैदान का किया लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नारायणपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया। खेल के मैदान में बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल के कोर्ट तैयार किए गए हैं, ओपन जिम बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान में लाइट लगाएं जिससे बच्चे रात में भी खेल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि खेल के मैदान व बगल में बनाये गए तालाब के किनारे-किनारे छायादार वृक्ष लगाए जाएं। सभी से कहा कि खेल के मैदान को अपनी संपत्ति समझते हुए संरक्षित करें। इस दौरान जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी, ग्राम प्रधान पति अमर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments