पीएचसी तेजीबाजार को मिला कायाकल्प अवार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कायाकल्प में पीएचसी गत वर्ष रहा पहले स्थान पर
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भारत सरकार के कायाकल्प अवार्ड वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजीबाजार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजीबाजार वित्तीय वर्ष 2017-18 तक जर्जर भवन एवं जनपद के कन्डम चिकित्सालय के रु प में था, तेजी बाजार क्षेत्र के समाजसेवी राजेश सिंह द्वारा लाखो रु पया व्यय करके चिकित्सालय को गोद लेकर चिकित्सालय का जीर्णोद्वार कराया गया। तत्पश्चात लगातार वित्तीय वर्ष 2019-20 से कायाकल्प अवार्ड योजना में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंुगराबादशाहपुर, सिंगरामऊ तथा बजरंगनगर को भी कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। जनपद के उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर भितरी, बेहड़ा, कबीरपुर, गोरापटटी, देवकली, देवाकलपुर एवं कुड़रिया को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। कायाकल्प अवार्ड में स्थान प्राप्त करने में मुख्य रु प से मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में डॉ. क्षितिज कुमार पाठक जिला सलाहकार क्वालिटी एवं नीरज सिंह जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार का विशेष योगदान रहा।
No comments