ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर बुधवार के दिन अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकू उम्र 25 वर्ष पुत्र भगवानदास निवासी दरवेशपुर किसी कार्य वस त्रिलोचन बाजार बाजार की तरफ जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर सहित चालक फरार था। मौत की खबर लगते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
No comments