मारपीट में पांच घायल, सात पर मुकदमा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार,जौनपुर। जमीन के विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। ऐसे में पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने सात के विरु द्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के कोबी गांव में रमाशंकर एवं सरजू देवी के बीच वर्षों से जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है। एक पक्ष द्वारा शनिवार को उक्त जमीन पर पशु बांधे जाने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस संदर्भ में सरजू देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि जब हमने विवादित जमीन पर कब्जा करने से मना किया तो रामाशंकर के पक्ष के लोगों ने मेरे घर में घुसकर मुझे मेरे बेटे शशिकांत,अजय कुमार, सविनय को मारपीट कर घायल कर दिया। हम सब को बचाने आई मेरी बहू निशा यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया। जहां से चार को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ऐसे में पुलिस ने महराजगंज थाना क्षेत्र के कोबी निवासी रामफेर, रमाशंकर,शेर बहादुर,समर बहादुर,विपिन कुमार,दीपक कुमार एवं विकास के विरु द्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments