लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भुभुवार गांव में गुरु वार को 3 दिन से लापता वृद्ध का शव घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक खेत के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। शव को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है जबकि परिजन दिमागी हालत ठीक नहीं होना बता रहे है। जानकारी के अनुसार भुभुवार गांव निवासी माता शरण यादव 65 वर्ष सोमवार की रात घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने वृद्धि की आस पास एवं नाते रिश्तेदारों में काफी खोजबीन किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। गुरु वार की सुबह घर से पचास मीटर दूरी पर गांव के कुछ लोगों ने खेत की तरफ अपनी जानवरों को चलाने के लिए ले गए थे। खेत में स्थित कुआं में दुर्गंध उठ रहा था जिसके कारण चरवाहों ने कोई जानवर मरा होने के कारण कुएं में झांक कर देखा तो किसी इंसान का शव होना दिखाई पड़ा। अंदर अंधेरा होने के कारण चरवाहों ने इस बात को गांव वालों को बताया लोग कुएं के पास जुटने लगे। देखते ही देखते वहां आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने मडि़याहूं कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुंए में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर दोपहर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मृतक की शिनाख्त माता शरण यादव 65 के रूप में हुई। इस तरह माता शरण का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। लेकिन परिजनों ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। किस तरह वह कुएं के पास पहुंच गए और उनकी गिरकर मौत हो गई होगी फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस मामले में कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने बताया कि वृद्ध की मौत कुएं में गिरकर होना मालूम पड़ता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी मिल पाएगी।
No comments