मीरा रोड की जनता ने की भाजपा नगरसेवकों की सराहना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में मनपा प्रभाग क्रमांक- 21 के भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, सभापति वंदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी के सराहनीय प्रयासों से प्रभाग क्र.-21 मे शांती विहार सी-7 से बी-2 तक गटर के उपर स्लैब डालने के काम किया जा रहा है।
स्थानीय नगरसेवक मनोज दुबे ने बताया कि शांती विहार मे गटर खुले होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय रहिवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए गटर के उपर स्लैब डलवाने का काम किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भाजपा नगरसेवकों को धन्यवाद दिया है।
No comments