पेड़ से टकराई बाइक,पुत्र की मौत पिता घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास गुरु वार को बाइक पेड़ से टकरा गई। घटना में 24 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 56 वर्षीय पिता गम्भीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के बिगही जमालपुर गांव निवासी राधेश्याम चौहान अपने पुत्र रमेश चौहान के साथ बाइक से किसी काम से जफराबाद कस्बे की तरफ गए थे। वहां से घर लौटते समय जफराबाद बेलाव मार्ग पर उक्त स्थान पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से सटे पेड़ से जा टकराई। जिससे पिता पुत्र बाइक सहित गिर पड़े। दोनों के सिर में काफी गम्भीर चोटें आई। दोनों वहीं बेहोशी की हालात मे पड़े रहे। तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन लोगो ने पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहंा चिकित्सको ने रमेश चौहान को मृत घोषित कर दिया तथा प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम चौहान की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं मौत की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
बेटे की मौत व पति की हालत देख विक्षिप्त हो गयी जगना देवी
सिरकोनी,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास पेड़ से बाइक के टकराने के बाद पुत्र मृत रमेश चौहान तथा गम्भीर रूप से घायल पति राधेश्याम चौहान की हालात की जानकारी होते ही जगना देवी की हालत विक्षिप्त जैसी हो गयी है। राधेश्याम चौहान के तीन पुत्रियां मीरा चौहान 30 वर्ष, सोनी चौहान 28 वर्ष, जीरा चौहान 27 वर्ष है। इन तीनो की शादी हो चुकी है। उसके बाद तीन पुत्र थे। जिनमें सुशील कुमार चौहान 24 वर्ष,रमेश 22 वर्ष तथा नन्हकू चौहान 18 वर्ष है। रमेश की मौत से माँ तथा बहनों व दोनों भाइयों पर गमो का पहाड़ टूट गया। रमेश का व्यवहार इतना अच्छा था कि उसकी घटना की सूचना पर गांव के लोग भी रो पड़े। अधिकांश लोग तत्काल अस्पताल पहुंच गए। लोग उसका दवा उपचार भी नहीं करा सके। वह अकाल ही काल के गाल में समा गया। घटना के बाद गांव का माहौल काफी गमगीन है क्योंकि एक तरफ जवान बेटे की मौत हो गयी है तो दूसरी तरफ पति की भी हालत काफी गम्भीर है। परिवार के लोगों को कई तरह की समस्याओं ने घेर लिया है।
No comments