केराकत के युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत पूरनपुर गांव निवासी एक युवक की मुंबई में हुए एक हादसे में कार समुद्र की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजनों में रोना पीटना मच गया। पूरनपुर निवासी पूर्व रेलवे कर्मचारी रामनरायण तिवारी परिवार सहित मुंबई के कल्याण में निजी आवास बनाकर रहते हैं तथा उनके दोनों पुत्र वहीं पर व्यवसाई हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे रामनरायण तिवारी का बड़ा पुत्र अनुपम तिवारी उर्फ सनी 35 किसी कार्यवाश अपनी कार से ठाणे की तरफ जा रहा था। धारी गांव ब्रिाज ठाणे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसकी कार में साइड से टक्कर मार दी। घटना के फलस्वरूप अनुपम कार सहित लगभग 50 फ़ीट नीचे समुद्र की खाई में जा गिरा। घटना के बाद सूचना पर पहुंची वहां की स्थानीय पुलिस ने क्रेन से जब तक कार को निकलवाया तब तक कार के अंदर बंद अनुपम उर्फ सनी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में रह रहे रामनरायण के बड़े भाई रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मीनरायण तिवारी के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
No comments